Post

Spring

\

सुबह उठते ही धर्मिक हो जाना
कुर्ता पहन विद्या माता को ध्याना
सब शिक्षकों को एक दिन खास
स्मरण करने का नाम है वसंत।

वृक्षों पर नए पल्लवों की नवीनता
सरसों के पीले पुष्पों की सुंदरता
गेहूँ की बालियों पर कृषकों की आस
सर्व संतुष्टि के प्रयास का नाम है वसंत।

प्रेम के गीतों का हवा में भर जाना
शब्द और संगीत का अर्थ समझ में आना
होना किसी इंसान के प्रति अनन्त विश्वास
इस प्रेम के मिठास का नाम है वसंत।

सर्दी का प्रस्थान और गर्मी का आगमन
प्रसन्नता के अनादिअनन्त नभ में उड़ता मन
आत्मविश्वास निश्चिंत जश्न हर्षोल्लास
आन्नद के आकाश का नाम है वसंत।

~Shyam Sunder

This post is licensed under CC BY 4.0 by the author.