Mauka Mujhe Nhi Mila
एकतरफा प्यार और वियोग श्रृंगार की
कविताएं लिखने का मौका मुझे नहीं मिला
मिला है तो प्यार मिला है
प्यार में धोखा मुझे नहीं मिला
नोक झोंक मिली ना रोक टोक मिली
इश्क के तूफान मिले
नफ़रत का झोंका मुझे नहीं मिला
जिस दिन तुमसे मिला श्याम
भूल गया उदासी के दिन
फिर खत उन दिनों का मुझे नहीं मिला।
This post is licensed under CC BY 4.0 by the author.

