Post

Dillema

\

 
प्यार मिलता उसी को है, जो लायक है\

अनावश्यक प्यार भी नुकसानदायक है\

जो ना मिला उसके पीछे तुम रोना नहीं
जो कुछ मिला है वो ना छीन जाये कहीं
ये कहकर मेंने खुद को ही समझा लिया
बड़े प्रयासों के बाद मेंने द्वंद्व मिटा लिया।

कभी तो बुरे वक़्त से पड़ता है गुजरना 
इस वक़्त  का एक दिन तय है सुधरना 
अच्छा है, वक़्त रहते दिल समझ जाए 
वक़्त गुजरने के बाद बैठकर  पछताए;
हालातों उभरने का मेंने मन बना लिया 
बड़े प्रयासों के बाद मेंने द्वंद्व मिटा लिया।

हाँ! चाहत से कभी चेहरे तुम्हारे खिले 
ज़रूरी तो नहीं, तुम जो चाहो वो मिले 
मानता हूँ कि तुम गुजरे हो मुश्क़िल से 
दिमाग का ज़रूरी है समझौता दिल से 
दिल के समझौते ने मेरा ग़म घटा दिया
बड़े प्रयासों के बाद मेंने द्वंद्व मिटा लिया।

परेशानियों से मेरा तो अलग ही नाता है 
हर अनुभव कुछ न कुछ सीखा जाता है 
हाँ अच्छे दिनों से अभी थोड़ी सी दूरी है 
पर यहाँ बुरे वक़्त का होना भी जरूरी है, 
फिर श्याम ने खुद से हाथ मिला लिया
बड़े प्रयासों के बाद मेंने द्वंद्व मिटा लिया।

~श्याम सुन्दर

This post is licensed under CC BY 4.0 by the author.